14-15 को आ सकती है पंजाब के कांग्रेसी उम्मीदवारों की पहली सूची

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2019 - 09:27 AM (IST)

चंडीगढ़(भुल्लर): पंजाब कांग्रेस के लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची 14 या 15 मार्च को आ सकती है। इसमें आधा दर्जन ऐसे नाम शामिल हो सकते हैं, जिनकी टिकटें लगभग पक्की हैं।

जानकारी के अनुसार पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने सैंट्रल इलैक्शन कमेटी की मीटिंग 14 मार्च को बुलाई है जिसमें विभिन्न राज्यों के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की जाएगी। उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार की इलैक्शन और स्क्रीङ्क्षनग कमेटी की मीटिंग के बाद नई दिल्ली में उम्मीदवारों के संबंध में चर्चा हो चुकी है। इस मीटिंग में केंद्रीय नेता वेणुगोपाल के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़, इंचार्ज आशा कुमारी शामिल रहे।

कांग्रेस के उच्च स्तरीय सूत्रों के अनुसार गुरदासपुर से सुनील जाखड़, लुधियाना से रवनीत बिट्टू, जालंधर से चौधरी संतोख सिंह और अमृतसर से गुरजीत औजला को दोबारा उम्मीदवार बनाए जाने पर लगभग सहमति है। इसके अलावा पटियाला लोकसभा हलके से परनीत कौर का नाम भी लगभग तय है। इन हलकों के उम्मीदवारों की घोषणा पहली सूची में होने की संभावना है।

Vatika