लुधियाना के मेयर कैम्प हाऊस में कोड ऑफ  कंडक्ट की उड़ी धज्जियां

punjabkesari.in Thursday, Apr 04, 2019 - 12:20 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): वैसे तो इलैक्शन कोड लागू होने के बाद किसी सरकारी बिल्डिंग में सियासी गतिविधियां नहीं की जा सकतीं लेकिन लुधियाना के मेयर बलकार संधू व कांग्रेस के बड़े नेताओं को इन नियमों की परवाह नहीं की जिसका सबूत बुधवार को देखने को मिला जब सांसद रवनीत बिट्टू को दोबारा टिकट मिलने का जश्न मनाने के लिए मेयर को रोज गार्डन के साथ नगर निगम द्वारा मिली हुई कोठी में समारोह आयोजित किया गया।

इस दौरान मेयर के अलावा कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु, विधायक सुरिन्द्र डाबर, संजय तलवाड़, कुलदीप सिंह, सीनियर डिप्टी मेयर शाम सुंदर मल्होत्रा आदि नेता शामिल हुए जिनके द्वारा लड्डू बांटने के अलावा पहले मेयर कैम्प हाऊस में प्रैस कॉन्फ्रैंस का आयोजन किया गया और बाद में उसी जगह बिट्टू के स्टिकर भी रिलीज किए गए लेकिन किसी को यह ध्यान नहीं रहा कि इलैक्शन कोड लागू होने के बाद सरकारी प्रापर्टी को इस तरह सियासत का अखाड़ा नहीं बनाया जा सकता है।

यहां तक कि खुद मेयर भी इस बारे मे अंजान बने हुए हैं जिन्होंने इलैक्शन कोड लागू होने के बाद सरकारी गाड़ी को तो छोड़ दिया था लेकिन चुनावी मौसम के दौरान सरकारी घर में कांग्रेस के नेताओं का जमावड़ा पहले की तरह ही लगा रहता है।

Vatika