थर्ड फ्रंट की मजबूती के लिए चुनाव मैदान से हटा : जनरल जे.जे. सिंह

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2019 - 08:48 AM (IST)

चंडीगढ़(भुल्लर): खडूर साहिब लोकसभा हलके से पंजाब एकता पार्टी के उम्मीदवार परमजीत कौर खालड़ा के हक में चुनाव मैदान से हटने वाले शिअद टकसाली के उम्मीदवार और पूर्व सेना प्रमुख जनरल जे.जे. सिंह ने कहा कि यह कदम उन्होंने थर्ड फ्रंट की मजबूती के लिए पंजाब हित में उठाया है। 

यहां प्रैस कांफ्रैंस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्य उद्देश्य बादलों और कांग्रेस को हटाना है, क्योंकि दोनों की स्वार्थी नीतियों के कारण ही राज्य आर्थिक पक्ष से कंगाल होकर बर्बादी के कगार पर पहुंच चुका है जिसको बचाने के लिए राज्य को दोनों पक्षों से मुक्ति दिलवाने के लिए थर्ड फ्रंट की जरूरत है। यह महसूस करते हुए ही पार्टी अध्यक्ष रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा को सुझाव दिया गया था कि बादल और कांग्रेस विरोधी वोटों की बांट को रोकने के लिए या खालड़ा को मैदान से बाहर होने के लिए मनाया जाए या फिर वह उनके हक में बैठ जाएं। आखिर, पार्टी ने विचार-विमर्श के बाद ही मैदान से वापस बुलाने का फैसला किया। 

Vatika