लोकसभा चुनावों में हार के भय से कैप्टन दे रहे हैं अपने मंत्रियों को धमकियां : श्वेत मलिक

punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2019 - 09:30 AM (IST)

अमृतसर (कमल): भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब में भाजपा और शिरोमणि अकाली दल बादल एक संयुक्त राजनीतिक दल है और कांग्रेस पार्टी टुकड़ों में विभाजित हुई पार्टी है।

अब मुकाबला यूनाइटिड भाजपा-अकाली और डिवाइडिड कांग्रेस के बीच है। उन्होंने कहा कि यूनाइटिड भाजपा-अकाली दल के दिग्गजों की फौज मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए चुनाव मैदान में उतर चुकी है और कांग्रेसी एक-दूसरे की टांगें खींचने में लगे हुए हैं। मलिक ने कहा कि गुरदासपुर से बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल, अमृतसर से केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी, फिरोजपुर से सुखबीर सिंह बादल, होशियारपुर से सोम प्रकाश, बठिंडा से हरसिमरत कौर बादल सहित कई दिग्गज लोकप्रिय प्रत्याशी मैजान में हैं। 

उन्होंने कहा कि कैप्टन ने पंजाब में भी भाई-भतीजावाद नीति के तहत कमजोर प्रत्याशी घोषित किए हैं जिनका कांग्रेसी नेताओं में भारी विरोध है। मलिक ने कहा कि लोकसभा चुनावों में मिलने वाली हार के भय से कैप्टन अपने मंत्रियों को धमकियां दे रहे हैं।

Vatika