लोकसभा चुनावः पंजाब में सुबह 8 बजे से 21 स्थानों पर होगी वोटों की गिनती

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2019 - 03:49 PM (IST)

चंडीगढ़ (भुल्लर): मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय पंजाब ने लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब डा. एस. करुणा राजू ने बताया कि 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के वोटों की गिनती पंजाब में 23 मई को सुबह 8.00 बजे से 21 स्थानों पर होगी। मतगणना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अनुसार करवाई जाएगी।

गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र: सुजानपुर, भोआ और पठानकोट क्षेत्र के वोटों की गिनती एस.एम.डी.आर.एस.डी. कॉलेज पठानकोट और विधानसभा क्षेत्र गुरदासपुर, दीनानगर, कदियां, बटाला, फतेहगढ़ चूडिय़ां और डेरा बाबा नानक के वोटों की गिनती सुखजिंदर ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट्स गुरदासपुर में होगी।

अमृतसर लोकसभा क्षेत्र: अजनाला, मजीठा और अमृतसर नॉर्थ के वोटों की गिनती माई भागो गवर्नमैंट पॉलिटैक्निक कॉलेज (महिला), मजीठा रोड अमृतसर में, राजासांसी विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती खालसा लॉ कॉलेज, राम तीरथ रोड में, विधानसभा क्षेत्र अमृतसर वैस्ट के वोटों की गिनती खालसा कॉलेज अमृतसर में, विधानसभा क्षेत्र अमृतसर सैंटर के वोटों की गिनती गवर्नमैंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट रणजीत एवैन्यू में, विधानसभा क्षेत्र अमृतसर ईस्ट के वोटों की गिनती  खालसा कॉलेज फॉर वूमैन में, विधानसभा क्षेत्र अमृतसर के वोटों की गिनती खालसा कॉलेज फॉर फार्मैसी अमृतसर में और विधानसभा क्षेत्र अटारी के वोटों की गिनती खालसा कॉलेज सीनियर सैकेंडरी स्कूल (बॉयज) अमृतसर में होगी।

खडूर साहिब लोकसभा क्षेत्र: जंडियाला और बाबा बकाला (एस.सी.) के वोटों की गिनती खालसा कॉलेज फॉर इंजी. एंड टैक. रंजीत एवैन्यू अमृतसर में, तरनतारन और खडूर साहिब के वोटों की गिनती इंटरनैशनल कॉलेज ऑफ नर्सिंग एन.एच.-54 गांव पिद्दी तरनतारन में, खेमकरन के वोटों की गिनती लैक्चर हॉल एडजॉइनिंग ऑडिटोरियम माई भागो कॉलेज ऑफ नर्सिंग गांव पिद्दी तरनतारन में, पट्टी के वोटों की गिनती माई भागो कॉलेज ऑफ नर्सिंग गांव पिद्दी तरन तारन में, कपूरथला के वोटों की गिनती विरसा विहार कांफ्रैंस हॉल कपूरथला में, सुल्तानपुर लोधी के वोटों की गिनती विरसा विहार कपूरथला और जीरा के वोटों की गिनती काऊंटिंग हॉल -1 देव राज ग्रुप्स टैक्निकल कैंपस जीरा रोड फिरोजपुर में होगी।

जालंधर लोकसभा क्षेत्र: विधानसभा क्षेत्र फिल्लौर (एस.सी.), नकोदर, शाहकोट, करतारपुर (एस.सी.), जालंधर वैस्ट (एस.सी.), जालंधर सैंट्रल, जालंधर कैंट और आदमपुर के वोटों की गिनती ऑफिस ऑफ डायरैक्टर लैंड रिकॉर्ड कपूरथला रोड जालंधर में और जालंधर नॉर्थ के वोटों की गिनती स्पोट्र्स स्कूल हॉस्टल कपूरथला रोड जालंधर में होगी।

होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र: विधानसभा क्षेत्र श्री हरगोबिंदपुर (एस.सी.), भोलथ, फगवाड़ा (एस.सी.) के वोटों की गिनती गवर्नमैंट आई.टी.आई. होशियारपुर में तथा विधानसभा क्षेत्र मुकेरियां, दसूहा, उड़मुड़, शाम चौरासी (एस.सी.), होशियारपुर और चब्बेवाल (एस.सी.) के वोटों की गिनती रायत एंड बाहरा ग्रुप ऑफ इंस्टी‘यूट होशियारपुर में होगी।

आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र:  विधानसभा क्षेत्र गढ़शंकर, बंगा (एस.सी.), नवांशहर, बलाचौर के वोटों की गिनती दोआबा पॉलिटैक्निक कॉलेज चोकरां (राहों) में, विधानसभा क्षेत्र आनंदपुर साहिब, रूपनगर, चमकौर साहिब (एस.सी.) के वोटों की गिनती गवर्नमैंट कॉलेज रूपनगर में तथा विधानसभा क्षेत्र खरड़ और एस.ए.एस. नगर के वोटों की गिनती गवर्नमैंट पॉलिटैक्निक कॉलेज खूनीमाजरा खरड़ में होगी।

लुधियाना लोकसभा क्षेत्र: विधानसभा क्षेत्र लुधियाना ईस्ट, लुधियाना साऊथ, आतम नगर, लुधियाना सैंट्रल, लुधियाना वैस्ट, लुधियाना नॉर्थ, गिल (एस.सी.), दाखा और जगराओं (एस.सी.) की गिनती पंजाब कृषि विश्वविद्यालय परिसर में होगी। 

फतेहगढ़ साहिब लोकसभा क्षेत्र: विधानसभा क्षेत्र बस्सी पठाना, फतेहगढ़ साहिब, अमलोह और अमरगढ़ के वोटों की गिनती श्री गुरु ग्रंथ साहिब वल्र्ड यूनिवर्सिटी फतेहगढ़ साहिब में, विधानसभा क्षेत्र खन्ना के वोटों की गिनती जी.एन.ई. पॉलिटैक्निक कॉलेज लुधियाना में, विधानसभा क्षेत्र समराला के वोटों की गिनती गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज लुधियाना में, विधानसभा क्षेत्र साहनेवाल और रायकोट (एस.सी.) के वोटों की गिनती गुरु नानक देव पॉलिटैक्निक कॉलेज गिल रोड लुधियाना में होगी। विधानसभा क्षेत्र पायल (एस.सी.) के वोटों की गिनती गुरु नानक देव पॉलिटैक्निक कॉलेज लुधियाना में होगी।

फरीदकोट लोकसभा क्षेत्र: विधानसभा क्षेत्र निहाल सिंह वाला, बाघा पुराणा, मोगा और धर्मकोट के वोटों की गिनती आई.टी.आई. मोगा में, विधानसभा क्षेत्र गिद्दड़बाहा के वोटों की गिनती पंडित चेतन देव कॉलेज ऑफ एजुकेशन फरीदकोट में होगी तथा विधानसभा क्षेत्र फरीदकोट, कोटकपुरा, जैतो और रामपुरा फूल के वोटों की गिनती गवर्नमैंट ब्रजिंद्रा कॉलेज फरीदकोट में होगी।

फिरोजपुर लोकसभा क्षेत्र: विधानसभा क्षेत्र फिरोजपुर अर्बन, फिरोजपुर रूरल और गुरुहरसहाय के वोटों की गिनती देव राज ग्रुप्स टैक्निकल कैंपस जीरा रोड फिरोजपुर में होगी। विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के वोटों की गिनती एस.के.बी., डी.ए.वी. सैंटेनरी सीनियर सैकेंड्री पब्लिक स्कूल में, विधानसभा क्षेत्र फाजिल्का के वोटों की गिनती एस.के.बी. डी.ए.वी. सीनियर सैकेंड्री स्कूल पेंचावाली फाजिल्का में, विधानसभा क्षेत्र अबोहर और बल्लुआना (एस.सी.) के वोटों की गिनती एम.आर. कॉलेज फाजिल्का में तथा मलोट और मुक्तसर के वोटों की गिनती गुरु नानक कॉलेज टिब्बी साहिब रोड श्री मुक्तसर साहिब में होगी।

बठिंडा लोकसभा क्षेत्र: विधानसभा क्षेत्र लम्बी, बठिंडा अर्बन और तलवंडी साबो के वोटों की गिनती इंस्टी‘यूट ऑफ होटल मैनेजमैंट बठिंडा में, विधानसभा क्षेत्र भु‘चो मंडी (ए.सी.), बठिंडा रूरल (एस.सी.) और मोड़ के वोटों की गिनती पैस्को वोकेशनल ट्रैनिंग इंस्टी‘यूट बठिंडा तथा विधानसभा क्षेत्र मानसा, सरदूलगढ़ और बुढलाडा (एस.सी.) के वोटों की गिनती गवर्नमैंट नेहरू मैमोरियल कॉलेज मानसा में होगी।

संगरूर लोकसभा क्षेत्र: विधानसभा क्षेत्र लेहरा, डिबड़ा (एस.सी.), सुनाम, भदौर (एस.सी.), बरनाला, मेहल कलां (एस.सी.), मालेरकोटला, धूरी और संगरूर के वोटों की गिनती देश भगत पॉलिटैक्निक कॉलेज धूरी में होगी। 

पटियाला लोकसभा क्षेत्र: विधानसभा क्षेत्र नाभा (एस.सी.) के वोटों की गिनती आई.टी.आई. पटियाला में, विधानसभा क्षेत्र पटियाला रूरल के वोटों की गिनती पॉलिटैक्निक कॉलेज फॉर गल्र्स पटियाला में, विधानसभा क्षेत्र राजपुरा, डेराबस्सी और घनौर के वोटों की गिनती पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला, विधानसभा क्षेत्र सनौर के वोटों की गिनती पॉलिटैक्निक कॉलेज फॉर गल्र्स राजपुरा रोड पटियाला में, पटियाला विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती थापर यूनिवर्सिटी पटियाला में तथा विधानसभा क्षेत्र समाना और शुतराना (एस.सी.) के वोटों की गिनती पोलो ग्राऊंड पार्ट-1 एंड पार्ट-2 पटियाला में होगी।

Vatika