पंजाब के 13 लोकसभा हलकों में मतदान के लिए शैड्यूल जारी

punjabkesari.in Monday, Mar 11, 2019 - 09:38 AM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी): पंजाब के 13 लोकसभा हलकों के आम मतदान के लिए शैड्यूल जारी होने के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी डा. एस. करुणा राजू ने बताया कि समयसारिणी के मुताबिक 13 लोकसभा हलकों के लिए मतदान 19 मई को और गणना 23 मई को होगी। इसके लिए नोटीफिकेशन 22 अप्रैल को जारी होगा और 29 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। 30 अप्रैल को नामांकन पत्रों की पड़ताल की जाएगी और 2 मई तक वापस लिए जा सकेंगे। समूची चुनाव प्रक्रिया 27 मई तक पूरी कर ली जाएगी। राज्य में मतदान ई.वी.एम. और वी.वी.पैट की मदद से किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि राज्य में 2 करोड़ 3 लाख 74 हजार 375 मतदाता हैं और 14 हजार 460 स्थानों पर 23213 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। मतदान पारदर्शी ढंग से करवाने के लिए सी विजिल एप लॉन्च किया जिसके जरिए रजिस्टर पर दर्ज शिकायत को 10 मिनट में हल किया जाएगा। इसी तरह अन्य एप सुविधा के जरिए उम्मीदवार हर तरह की अनुमति जैसे रैली आदि के लिए, 24 घंटों में हासिल कर सकता है। डा. राजू ने चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद समूह विभाग प्रमुखों को जरूरी निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा डिप्टी कमिश्नर्ज, सीनियर सुपरिंटैंडैंट ऑफ पुलिस/कमिश्नर ऑफ पुलिस के साथ आदर्श चुनाव आचार संहिता को लागू करने के लिए वीडियो कांफ्रैंस की और जरूरी निर्देश जारी कर चुनाव तैयारियों का जायजा लिया गया। 

swetha