Lok Sabha Election 2019:हरसिमरत कौर बादल के लिए आसान नहीं राह

punjabkesari.in Tuesday, Feb 05, 2019 - 03:57 PM (IST)

बठिंडा: लोकसभा 2019 के चुनावों में बंठिडा से सांसद  केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के लिए इस बार राह आसान नहीं है। इस बार पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और सुखपाल खैहरा भी बठिंडा से चुनाव लड़ सकते हैं। मनप्रीत बादल ने पिछले दिनों  कहा था कि यदि पार्टी उनको टिकट देती है तो वह बठिंडा से चुनाव मैदान में उतरेंगे। वहीं पंजाबी एकता पार्टी के प्रधान सुखपाल सिंह खैहरा भी बठिंडा से ही चुनाव लड़ने की तैयारी में है।   

 जब इस बारे में बठिंडा निवासियों से बातचीत की गई तो कुछ ने हरसिमरत कौर बादल की तरफ से करवाए गए विकास कार्यों की बात कही तो वहीं कुछ लोगों ने मनप्रीत बादल की तरफ से जिले के लिए करोड़ों की ग्रांट देने की बात कही। इस लिए इस बार बठिंडा से हरसिमरत कौर बादल और मनप्रीत बादल में ही कांटे की टक्कर होगी। सुखपाल खैहरा का फिलहाल बठिंडा में कोई आधार नहीं है। लोगों का कहना है कि आने वाले समय में हरसिमरत कौर बादल के लिए जीत का रास्ता इतना आसान नहीं है, जितना पहले था। 

swetha