Lok Sabha Election: बसपा ने 2 और उम्मीदवारों का किया ऐलान, जानें किसे मिली टिकट

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2024 - 05:22 PM (IST)

पंजाब डेस्क : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने आज फतेहगढ़ साहिब और बठिंडा से अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के आदेशानुसार एवं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ प्रभारी रणधीर सिंह बैनीवाल के निर्देशानुसार बसपा लोकसभा फतेहगढ़ साहिब से कुलवंत सिंह महतो और बठिंडा से लखवीर सिंह निक्का उम्मीदवार होंगे। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह गड़ी ने कहा कि बठिंडा से लखवीर सिंह निक्का मौजूदा जिला प्रधान और साहिब कांसी रामजी के समय से ही पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं, जो तलवंडी साबो विधानसभा से जुड़े मजहबी सिख समुदाय प्रमुख नेता हैं, जिन्होंने तलवंडी साबो श्री गुरु रविदास जी महाराज के गुरु घर की जमीन पर कब्जे के मामले में सबसे आगे रहकर प्रमुखता से लड़ाई लड़ी। 

इसी प्रकार फतेहगढ़ साहिब लोकसभा से कुलवंत सिंह महतो पिछले 2 वर्षों से बहुजन समाज पार्टी एवं लोकसभा फतेहगढ़ साहिब के प्रभारी प्रदेश सचिव के रूप में कार्यरत थे। गढ़ी ने कहा कि इसके साथ ही, बहुजन समाज पार्टी द्वारा 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है, जिसमें पूर्व घोषित 7 उम्मीदवार होशियारपुर से राकेश कुमार सुमन, फिरोजपुर से सुरिंदर कंबोज, संगरूर से डॉ. मक्खन सिंह, पटियाला से जगजीत सिंह छड़बड़, जालंधर से बलविंदर कुमार, फरीदकोट से गुरबख्श सिंह चौहान और गुरदासपुर से इंजीनियर राज कुमार जनोत्रा ​​प्रमुख हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

News Editor

Kamini