लुधियाना से लोकसभा चुनाव लड़ेगा ''बेवकूफ चाय वाला''

punjabkesari.in Friday, Apr 05, 2019 - 05:11 PM (IST)

लुधियाना (नरिंद्र): लोकसभा चुनावों के मद्देनजर जहां सियासी पार्टियों द्वारा अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया जा रहा है, वहीं लुधियाना से 'बेवकूफ चाय वाला' भी चुनाव मैदान में उतरेगा। 'बेवकूफ चाय वाला' के नाम से मशहूर राम शंकर की रेहड़ी पर चाय पीने वालों का तांता अक्सर देखने को मिलता है। चुनावों के बारे में बात करने पर राम शंकर ने कहा कि सभी सियासी पार्टियां अब तक लोगों को बेवकूफ बनाती आ रही हैं, इसलिए इन धोखेबाज पार्टियों को राजनीति से दूर करना चाहिए। 

उसने कहा कि नए लोगों को राजनीति में आना चाहिए और जो देश का सुधार हो सके। बतां दे कि राम शंकर ने लुधियाना सीट से आजाद उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल करने का ऐलान किया है। उसका कहना है कि वह 'गिलास' चुनाव चिन्ह की मांग करेगा और लोगों से अपने लिए वोट मांगेगा। बता दें कि राम शंकर ने अपनी चाय की दुकान पर 'बेवकूफ चाय वाला' नाम से बोर्ड पिछले काफी समय से लगाया हुआ है और वह शहर में पूरी तरह मशहूर हो चुका है। 

Mohit