लोकसभा चुनाव: कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में इस सांसद का नाम सबसे ऊपर

punjabkesari.in Sunday, Mar 17, 2024 - 08:51 AM (IST)

गुरु का बाग: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने अमृतसर लोकसभा क्षेत्र से वर्तमान सांसद गुरजीत सिंह औजला को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए फिर से पार्टी का उम्मीदवार बनाने के लिए हरी झंडी दे दी है और उनका उम्मीदवार बनना लगभग तय है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह खबर सामने आई है कि पंजाब के आल इंडिया कांग्रेसी कमेटी द्वारा पंजाब के विजयी एम.पी. की टिकटों को फाइनल कर उन्हें बरकरार रखने का फैसला लिया गया है, जिसमें श्री अमृतसर साहिब से गुरजीत सिंह औजला का नाम सबसे ऊपर रखा गया है।

बता दें कि श्री अमृतसर साहिब से कांग्रेस पार्टी का टिकट पाने की दौड़ में राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी भी शामिल थे लेकिन खुद कांग्रेस पार्टी द्वारा कराए गए सर्वे में औजला सबसे मजबूत उम्मीदवार बनकर उभरे हैं, जिसके चलते कांग्रेस पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है और उम्मीद है कि 18 मार्च को उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी हो सकती है। कांग्रेस पार्टी जिसमें गुरजीत सिंह औजला का नाम सबसे ऊपर हो सकता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Urmila