बलवंत सिंह राजोआणा को माफी देने का मामला लोकसभा में गूंजा

punjabkesari.in Monday, Aug 06, 2018 - 10:06 PM (IST)

जालंधर(धवन): पंजाब के दिवंगत मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या में संलिप्त फांसी की सजा झेल रहे बलवंत सिंह राजोआणा को माफी देने की मांग अकाली दल द्वारा केन्द्रीय गृह मंत्री व राष्ट्रपति के सामने करने का मामला आज लोकसभा में गूंजा। पंजाब कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुनील जाखड़ तथा कांग्रेसी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने अकाली दल को इस मामले में पंजाब व देश की जनता से माफी मांगने के लिए कहा क्योंकि वह एक आतंकी के लिए पैरवी कर रहे हैं। 

बिट्टू ने कहा कि वह अपने दादा स्व. बेअंत सिंह का मामला नहीं उठा रहे बल्कि पंजाब के दिवंगत मुख्यमंत्री का मामला उठा रहे हैं जिन्हें पद पर रहते हुए शहीद कर दिया गया था। अकाली दल के नेता एक आतंकी की पैरवी करके देश की एकता व अखंडता को छिन्न-भिन्न करने की कोशिशें कर रहे हैं। राजोआणा की फांसी की सजा को माफ करने की गुहार लगाने वालों में केन्द्रीय मंत्री, शिरोमणि कमेटी प्रधान, अकाली सांसद व अन्य शामिल थे।  
 

Vaneet