RCF में तैयार होंगे ''वंदे भारत'' स्लीपर कोच, यात्रियों के लिए आसान होगी लंबी दूरी की यात्रा

punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2023 - 03:23 PM (IST)

कपूरथला : जल्द ही लोगों को 'वंदे भारत' के स्लीपर कोच में सफर करने का मौका मिलेगा और लंबी दूरी आसानी से तय कर सकेंगे। मिली जानकारी के अनुसार रेल कोच फैक्टरी (RCF) कपूरथला को वंदे भारत के स्लीपर सेगमेंट के 16 ट्रेन सेट का ऑर्डर मिला है, जिसका काम जल्द ही शुरू होगा। फिलहाल सिर्फ चेयरकार वंदे भारत ट्रेन ही चल रही है, जो सिर्फ 300 किलोमीटर तक ही चल सकती है। प्रधानमंत्री की ड्रीम ट्रेन 'वंदे भारत' जल्द ही नए रंग में आ रही है। 

RCF के नवनियुक्त महाप्रबंधक एस श्रीनिवास ने कहा कि अभी तक देश में केवल चेयरकार वंदे भारत का निर्माण किया जा रहा था, जिसमें बैठकर यात्री सफर कर सकते थे, लेकिन यह ट्रेन लंबी दूरी के लिए नहीं चलाई गई थी। अभी तक 'वंदे भारत' का निर्माण केवल चेन्नई की रेल कोच फैक्टरी में होता है लेकिन अब RCF इसकी तरह कदम बढ़ा रहा है। इन कोचों की लागत 7-8 करोड़ रुपए होने की उम्मीद है लेकिन कोच की डिजाइनिंग अभी फाइनल नहीं हुई है, जिसके कारण इसकी लागत में कुछ बदलाव हो सकता है। इस वंदे भारत में टॉक बैक सिस्टम लगाया जा रहा है, जिससे यात्री ट्रेन के पायलट से सीधे बात कर सकेंगे।

खासियत

वंदे भारत कुछ ही सेकंड में इतनी तेज रफ्तार पकड़ लेगी और इसे रोकना भी उतना ही आसान होगा। इसमें आगे और पीछे इंजन होंगे और हर तीसरे कोच के नीचे एक पावर इंजन होगा। ट्रेन के हर कोच में एक कैमरा और माइक्रोफोन लगाया जाएगा, जिसके जरिए यात्री परेशानी की स्थिति में ट्रेन के पायलट से सीधे संपर्क कर सकेंगे। यही नहीं इसके इंटीरियर को भी काफी शानदार बनाया जा रहा है, जहां यात्री फाइव स्टार होटल का अनुभव ले सकेंगे और स्लीपर कोच में बेडरूम जैसा अनुभव भी होगा।

RCF बांग्लादेश के बनाएगा कोच

प्राप्त जानकारी के अनुसार RCF को बांग्लादेश से 200 कोच बनाने का ऑर्डर मिला है, जिसकी सप्लाई अगले साल से शुरू हो जाएगी। इनमें विभिन्न प्रकार के कोच शामिल होंगे, जिसके लिए राइट्स और बांग्लादेश के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। ये पूरी जानकारी श्रीनिवास ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने कहा कि कुछ ब्रॉड गेज कोच जैसे एसी, स्लीपर, ब्रेक वैन आदि के लिए कोच जोड़े जाएंगे। इसके अलावा मेमू (एम.ई.एम.यू.) बड़े पैमाने पर मेन लाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट कोच का निर्माण भी करने जा रही है। आरसीएफ ने पिछले साल से 3 चरण के मेमो बनाना शुरू कर दिया है। इस वर्ष 40 मेमू ट्रेनें बनाई जा रही हैं। यह एक साल में सबसे ज्यादा मीम बनाने का रिकॉर्ड होगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini