पंजाब के इन इलाकों में Powercut, जानें कितने बजे तक बिजली रहेगी गुल

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 11:34 PM (IST)

मालेरकोटला : मालेरकोटला में कल बिजली कट लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि 20 अप्रैल दिन रविवार को मालेरकोटला शहर व आसपास के क्षेत्रों में सुबह 9 से शाम 5.30 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस बारे जानकारी देते हुए अतिरिक्त निगराण इंजनियर, वंड मंडल, मालेरकोटला हरविंदर सिंह धीमान ने बताया कि 220 केवी ग्रिड स/स लुधियाना रोड और 66 के.वी. ग्रिड स/स मालेरकोटला से आने वाली 66 के.वी. लाइन के आवश्यक रखरखाव के लिए, इस 66 के.वी. ग्रिड से चलने वाले सभी 11 के.वी. फीडरों की बिजली सप्लाई 20 अप्रैल दिन रविवार को सुबह 9 से शाम 5.30 बजे तक बंद रहेगी।

जिसके साथ नौशेरा, एकता नगर, सिविल अस्पताल, अस्पताल रोड, रेलवे रोड, रेलवे स्टेशन, औद्योगिक क्षेत्र, बी.एस.एन.एल. एक्सचेंज, तारा कॉन्वैंट स्कूल, ठंडी सड़क, नई/पुरानी कचहरी, शास्त्री नगर, कॉटन मिल, नोधरानी रोड फाटक तक, आदमपाल रोड, सट्टा चौक, दिल्ली गेट, तेलियां बाजार, चमड़ा बाजार, अजीमपुरा, क्लब चौक, सरहिंदी गेट, मोहल्ला खटिका, हनुमान मंदिर, बठिंडियां मोहल्ला, घास मंडी, छोटा चौक, मुबारिक मंजिल, कॉलेज रोड।

इसके अतिरिक्त निरंकारी भवन, गुरुद्वारा हा दा नारा, सरकारी कॉलेज, ग्रेवाल चौक, अजीत सिंह नगर, जुझार सिंह नगर, जैन समाद मंदिर, जी.टी.बी. कॉलोनी, मुल्तानी चौक, किला रहमतगढ़, अगर नगर, डी.सी. ऑफिस, रोज एवेन्यू, नाभा रोड, बाजीगर बस्ती, धुरी रोड, ट्रक यूनियन, लोहा बाजार, मिल्ख रोड, मोहल्ला सादे वाला, पथरां भूमसी, निशात कॉलोनी, ईदगाह रोड, सुनामी गेट, शीश महल, कमल सिनेमा रोड, रविदास नगर।

इनके अलावा मदेवी रोड फाटक तक, कुटी रोड, मोहल्ला भूमसी, अनाज मंडी, सब्जी मंडी, प्रेम नगर, दशमेश नगर, सुंदर विहार, अमर कॉलोनी, पवन एन्क्लेव, मेहरा कॉलोनी, अल-फलाह कॉलोनी, बिलाल नगर, शोभा सिंह एन्क्लेव, वी.आई.पी. कॉलोनी, सोमसंज कॉलोनी, राधा कृष्ण एन्क्लेव, स्टेडियम रोड, रटोलां, माणकमाजरा, आमपाल, सांगला, मोहम्मदगढ़ और हिमताना सहित मालेरकोटला शहर के पास के इलाकों में घरों और मोटरों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News