कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की लगी लंबी कतारें, प्रशासन ने संभाला मोर्चा

punjabkesari.in Sunday, May 16, 2021 - 12:04 PM (IST)

सुनाम उधम सिंह वाला(बांसल): स्थानीय आई.टी.आई. में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की लंबी कतार देखने को मिली और लोगों द्वारा आपस में हो रही तकरार के चलते पुलिस ने आकर मोर्चा संभाला।

इस अवसर पर डॉ. संजय कामरा एस.एम.ओ. सुनाम ने बातचीत दौरान बताया कि आई.टी.आई. चौक में करीब 200 वैक्सीन लगाई जाएगी। इसमें 45 वर्ष से ऊपर के 100 व्यक्तियों के लिए कोवैक्सीन और 18 से 45 वर्ष के लिए 100 टीके कोवा शील्ड के दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास 200 के करीब टीके का इंतजाम है और इसलिए प्रशासन भी मौके पर मौजूद है। इस अवसर पर मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा लोगों को कोविड-19 की पालना करने के लिए कहा गया और वहां हो रही आपसी तकरार को लेकर मौके पर मोर्चा संभाला गया है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal