कोटकपूरा में दोपहर बाद भी वोटरों की लगी लंबी लाइनें

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 11:55 PM (IST)

कोटकपूरा (नरिन्द्र): विधान सभा हलका कोटकपूरा के गांवों में जिला परिषद और ब्लाक समिति का मतदान अमन-सुरक्षा के साथ हो गया। खबर लिखे जाने तक किसी के पास से भी कोई असुखद घटना की जानकारी नहीं मिली। इस दौरान अलग-अलग गांवों से मिली जानकारी अनुसार दोपहर से पहले पोङ्क्षलग बूथों पर सुस्ती छाई रही, किसी तरफ लाइनें नहीं लगीं और वोटर्ज बिना किसी मुश्किल के वोट डालते रहे।

बाद दोपहर कई इलाकों में वोटरों की लम्बी लाइनें लग गईं और इलाके के बड़े गांव हरीनौं में 4 बजे के बाद भी 2 बूथों पर लम्बी कतारें लगी हुई थीं। इस गांव में कुल 4465 वोटों में से 2920 वोट (65 प्रतिशत) पोल हुए। गांव ढिलवां कलां में 4230 में से 2376 (56 प्रतिशत), गांव मौड़ में कुल 2426 में से 1435 (60 प्रतिशत), नजदीकी गांव बाहमणवाला में कुल 1188 में से 549 (46 प्रतिशत), वांदर जटाना में कुल 3400 में से 2186 (64 प्रतिशत), रत्ती रोड़ी में कुल 840 में से 467 (55 प्रतिशत), डग्गो रोमाना में से कुल 1300 में से 670 (51 प्रतिशत), दाना रोमाना में 945 वोटों में से 575 वोट (60 प्रतिशत) वोट पोल हुए।

हलके के सभी गांवों में से औसत 55 प्रतिशत और महिला वोटों के कम पडऩे का अनुमान है। कोटकपूरा देहाती के 11 पंचायतों में 50 प्रतिशत से वोट कम पोल हुए हैं। इन चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस, अकाली-भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच देखा गया।  

Des raj