कोरोना: अगर आपके शरीर में दिख रहे हैं ये लक्षण तो समझ लें आपको चाहिए मदद

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 10:41 AM (IST)

लुधियानाः अगर किसी व्यक्ति को खाने में किसी तरह को स्वाद न आए या किसी वस्तु की खुशबू न ले सके तो यह प्रतिशत कोरोना वायरस का संकेत हो सकता है। यह जानकारी देते हुए दयानंद मैडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के मैडीसिन विशेषज्ञ डॉ. राजेश महाजन ने बताया कि ऐसे में बिना समय बर्बाद किए अपने नजदीकी अस्पताल जाना चाहिए।

डॉ महाजन ने आज जिला जनसम्पर्क अधिकारी के आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक लाइव सेशन के दौरान लुधियाना निवासियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों को उतर दे रहे थे। इस दौरान ए.डी.सी. (विरास)-कम- नोडल अधिकारी कोविड-19 संदिप कुमार, डॉ. बिश्व मोहन, डॉ राजेश महाजन और सिविल अस्पताल से डॉ. अमनप्रीत कौर बैंस उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि चिकित्सा विशेषज्ञों की एक टीम के साथ मिलकर पंजाब सरकार ने मिशन फतह के तहत संजीवनी नामक पहल शुरू की है। इस आयोजन के लिए शीर्ष चिकित्सा विशेषज्ञ आगे आए है।फेसुक लाइव सत्र के दौरान संदिप कुमार ने क्षेत्र के निवासियों को आश्वासन दिया कि जिले में रोगियों के लिए आवश्यक  बैड उपल्बध है। 

Vatika