Canada जाने के चक्कर में बुरा फंसा व्यक्ति, हैरान कर देगा मामला
punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 01:01 PM (IST)
लुधियाना (ऋषि) : पंजाब में आए दिन शातिर ठगों द्वारा ठगी के नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला लुधियाना से सामने आया हैं, जहां एक व्यक्ति से लाखों रुपए ठग लिए गए। जानकारी के मुताबिक, कनाडा की टिकट खरीदने के चक्कर में 4 लाख की ठगी होने पर थाना सदर की पुलिस ने धारा 420 के तहत केस दर्ज किया है।
आरोपी की पहचान दीपक शर्मा निवासी मोगा के रुप में हुई है। पुलिस को 24 सितंबर 2024 को दी शिकायत में मनजिंदर सिंह निवासी गांव ललतों कलां ने बताया कि उसने कनाडा जाना था, जिसके चलते उक्त आरोपी के संपर्क में आया। जिसने टिकट दिलवाने का झांसा देकर अपने विश्वास में लेकर उक्त नकदी ले ली, लेकिन न तो जहाज की टिकट आई और न ही पैसे वापिस किए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here