पंजाब में 24 घंटे में इस लॉटरी वाली दुकान ने तोड़ा रिकॉर्ड, निकले 4 बड़े ईनाम
punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 03:23 PM (IST)

फाजिल्का (लीलाधर) : रूप चंद लॉटरी वालों ने ऐसा रिकॉर्ड रचा है जो पहले कभी नहीं देखा गया। एक ही दिन के अंदर चार अलग–अलग ड्रॉ में 45–45 हजार के इनाम एक ही लॉटरी स्टॉल से निकले। रात 8 बजे, सुबह 1 बजे, शाम 6 बजे और फिर रात 8 बजे इनाम निकलने से लोगों में खुशी और हैरानी की लहर दौड़ गई। पूरे पंजाब में पहली बार एक ही स्टॉल से लगातार 24 घंटों में चार बड़े इनाम निकले हैं। लोग इसे एक ऐतिहासिक मौका मान रहे हैं।
रूप चंद लॉटरी स्टॉल के मालिकों रूपचंद और बॉबी बवेजा ने बताया कि अभी तक कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि एक ही दुकान से एक ही दिन चार बार 45 हजार के इनाम निकले हों। इससे पहले बूटा राम के नाम एक रिकॉर्ड था जब उन्हें तीन दिन लगातार लॉटरी के इनाम मिले थे लेकिन आज रूप चंद लॉटरी वालों ने नया इतिहास बनाया है, जिसे तोड़ना बहुत मुश्किल दिखाई दे रहा है। दुकानदारों का कहना था कि यह सब बाबा जी की कृपा है और आने वाले समय में यह खुशी की लड़ी और भी आगे बढ़ेगी।
शाम 6 बजे वाले ड्रॉ में टिकट नंबर 36027 निकला जिसके विजेता गुरप्रीत सिंह हैं। गुरप्रीत सिंह गौशाला रोड पर गौशाला के गेट नंबर दो के सामने वाली गली में किराए के चबूतरे में रहते हैं। वे असल में गांव कबूल शाह के रहने वाले हैं, लेकिन कई सालों से फाजिल्का में किराए पर रह रहे हैं। गुरप्रीत सिंह राज मिस्त्री का काम करते हैं और उनकी दिहाड़ी 700 रुपये होती है। उन्होंने बताया कि उनका बेटा गुरनूर रोज फेसबुक पर रूप चंद लॉटरी वालों की वीडियो देखता था। गुरनूर ने ही अपने पिता से कहा कि हम भी लॉटरी डालकर देखें।
शाम 4 बजे गुरप्रीत सिंह ने टिकट खरीदा जिसकी कीमत 150 रुपये थी। सिर्फ दो घंटे बाद, 6 बजकर 20 मिनट पर उन्हें फोन आया कि उनकी लॉटरी निकल गई है और उन्हें 45 हजार का इनाम मिला है। 700 रुपये दिहाड़ी कमाने वाले मिस्त्री के लिए यह रकम एक बड़ी दौलत जैसी है। गुरनूर ने खुशी जताई कि उसके पिता के सिर पर चढ़ा कर्ज अब उतर जाएगा और वे परिवार के लिए बेहतर भविष्य तैयार करेंगे।
इनाम मिलने के बाद गुरप्रीत सिंह का सपना और बढ़ गया है। वे चाहते हैं कि आने वाले समय में बड़ा इनाम जीतकर अपना खुद का मकान बनाएं। अब तक वे किराए के घर में रह रहे हैं, लेकिन उनकी ख्वाहिश है कि बच्चों के लिए एक पक्का घर बने। रूप चंद लॉटरी वालों के मुताबिक यह ऐतिहासिक दिन सिर्फ गुरप्रीत सिंह के लिए ही नहीं बल्कि पूरे इलाके के लिए गर्व का विषय है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here