नवरात्रों में माता रानी की अपार कृपा, इस शख्स की चमकी किस्मत

punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 10:44 AM (IST)

फाजिल्का  (लीलाधर) : नवरात्रों के पवित्र दिनों के दौरान माता रानी की अपार कृपा फाजिल्का के एक परिवार पर हुई। शहर की मशहूर रूप चंद लॉटरी की दुकान से खरीदी गई टिकट ने एक व्यक्ति की जिंदगी खुशियों से भर दी। यह खुशकिस्मत व्यक्ति हैं गुरविंदर सिंह, जिन्हें कम नंबर 56062 के साथ दूसरा इनाम 45 हजार रुपये का मिला।

गुरविंदर सिंह अपने बेटे की शादी के लिए सामान खरीदने फाजिल्का शहर आए थे। वापसी के दौरान वह रूप चंद लॉटरी की दुकान पर रुके और एक टिकट खरीदी। किसी ने भी नहीं सोचा था कि यह टिकट उनकी किस्मत के दरवाजे खोल देगी। दुकान के संचालक बोबी बवेजा ने बताया कि अभी उनकी दुकान पर माता रानी के चरण भी नहीं पड़े थे कि माता ने गुरविंदर सिंह को अपनी कृपा से नवाज दिया।

यह खबर मिलते ही गुरविंदर सिंह के चेहरे पर खुशी स्पष्ट थी। परिवार के सदस्यों ने इस खुशी को साझा करते हुए नवरात्रों के पकौड़ों के साथ सोस लगाकर मुंह मीठा करवाया। मौके पर मौजूद लोगों ने भी गुरविंदर सिंह को बधाई दी और माता रानी का धन्यवाद किया।

रूप चंद लॉटरी के संचालक बोबी बवेजा ने बताया कि उनकी दुकान का पुराना इतिहास भी इनामों से भरपूर रहा है। शरादों के दौरान केवल 13 दिनों में उनकी दुकान से 14 इनाम निकले थे, जिसने इलाके में चर्चा पैदा कर दी थी। इसके अलावा, एक ही दिन में चार इनाम निकलने का रिकॉर्ड भी उनकी दुकान के नाम है, जिसे अब तक किसी और लॉटरी संचालक ने नहीं तोड़ा।

बोबी बवेजा ने कहा कि उनकी दुकान पर हमेशा ग्राहकों का भरोसा बना रहता है और माता रानी की कृपा से लोगों की किस्मत यहां खिलती रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार गुरविंदर सिंह को मिला इनाम सिर्फ नवरात्रों का तोहफा नहीं, बल्कि माता की वह आशीष है जो उनके बेटे की शादी के समय खुशियों को चार चांद लगा देगी। इस इनाम ने न केवल गुरविंदर सिंह के परिवार को खुशी से भर दिया है, बल्कि पूरे इलाके में भी चर्चा का विषय बन गया है। लोगों का कहना है कि नवरात्रों के दिनों में माता रानी की कृपा जिस पर भी होती है, उनके किस्मत के दरवाजे खुल जाते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News