Punjab में प्रवासी मजदूर रातोंरात बना लखपति, ऐसे चमकी किस्मत

punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 01:34 PM (IST)

रूपनगर (विजय) : रूपनगर का एक गरीब प्रवासी मजदूर रातोंरात लखपति बन गया क्योंकि उसने 50 रुपए की साप्ताहिक लॉटरी में 25 लाख रुपए का इनाम जीत लिया। इतना बड़ा इनाम मिलने से प्रवासी मजदूर घबरा गया और आगे आने से भी इंकार कर दिया। अशोका लॉटरी के मालिक लक्की ने बताया कि एक प्रवासी मजदूर ने उनकी दुकान से 50 रुपए का साप्ताहिक लॉटरी टिकट खरीदा था, जिससे उसे 25 लाख रुपए का इनाम मिला।

lottery winner

गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी लॉटरी की दुकान पर 10 करोड़ रुपए का पहला इनाम जीता गया था। उन्होंने बताया कि इस बार दिवाली के मौके पर पंजाब में सबसे ज्यादा लॉटरी टिकट उनकी दुकान पर बिके हैं। उन्होंने बताया कि दूर-दूर से लोग अपनी किस्मत आजमाने उनके पास आ रहे हैं। उक्त लॉटरी का इनाम घोषित होने के बाद अशोका लॉटरी की दुकान के सामने ढोल बजाकर और लड्डू बांटकर खुशी मनाई गई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila