Crorepati लापता...पंजाब में ढोल-नगाड़ों के साथ हो रही तलाश, पढ़ें..
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 12:13 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब से एक बेहद ही हैरानीजनक मामला सामने आया है, जहां एक करोड़ रुपए की लॉटरी जीतने वाला व्यक्ति लापता है। ये हैरानीजनक मामला जिला मुक्तसर के मलोट से सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, मलोट में स्थित एक लॉटरी के स्टाल से एक व्यक्ति द्वारा खरीदी टिकट का एक करोड़ रुपए ईनाम निकल आया है। लेकिन लॉटरी का विजेता अभी तक लॉटरी का टिकट लेकर दुकानदार के पास नहीं पहुंचा है।
इसी बीच लॉटरी विक्रेता बेसब्री से एक करोड़ रुपए जीतने वाले व्यक्ति का इंताज कर रहा है। लॉटरी विक्रेता ने बताया कि एक करोड़ रुपए का ईनाम नागालैंड डीयर मंथली लॉटरी में से निकला है। उसे काफी खुशी है कि उसके स्टाल से खरीदे टिकट का 1 करोड़ रुपए ईनाम निकला है। इस खुशी में स्टाल के बाहर ढोल बजा कर भांगडा डाला जा रहा है और लॉटरी विजेता अपील की जा रही है कि वह जहां कहीं भी है आकर अपना ईनाम ले जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here