चुनाव में लाऊड स्पीकरों की बोलती बंद

punjabkesari.in Sunday, May 12, 2019 - 10:28 AM (IST)

लुधियाना (स.ह.): वह भी समय था जब चुनाव के दौरान अलग-अलग राजसी पार्टियों का प्रचार करने के लिए रिक्शा, थ्री व्हीलर, कार, जीप और दूसरे साधनों से लाऊड स्पीकर बांधकर गांवों व शहरों में वोटों की अपील की जाती थी। यहां तक कि अपनी अपने उम्मीदवार के हक में प्रचार करने के लिए वोटरों में इतना उत्साह होता था कि वह वित्तीय पर बोलने की जिद कर करते थे।

कई बार लड़ाई-झगड़े भी होते थे लेकिन अब समय बहुत बदल गया है। अब कहीं भी किसी उम्मीदवार के हक में प्रचार करने के लिए लाऊड स्पीकर वाहन नजर नहीं आता है, जबकि मॉडर्न जमाना होने के कारण इस बार उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी पार्टी के किए कामों की एल.सी.डी. बनाकर चोराहों में स्क्रीन लगाकर वोटरों को दिखाई जा रही है। यदि यह कह लिया जाए कि लाऊड स्पीकरों की बोलती बंद हो गई है तो कोई अति कथनी नहीं होगी।

swetha