फेसबुक पर हुआ प्यार, पाकिस्तानी लड़की को दुल्हन बनाकर लाया पंजाब

punjabkesari.in Wednesday, Sep 15, 2021 - 05:30 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन) : प्यार करना तो आसान होता है परन्तु हर किसी का प्यार परवान चढ़े, यह जरूरी नहीं होता। खास करके यदि प्यार किसी पड़ोसी देश में रहने वाली लड़की या लड़के से हुआ हो। ऐसा ही कुछ गुरदासपुर सुसत के कस्बा श्री हरगोबिन्दपुर के रहने वाले अमित शर्मा के साथ हुआ। अमित पाकिस्तान में रहने वाली लड़की से प्यार कर बैठा और अब पता चला है कि नौजवान ने पाकिस्तानी युवती के साथ विवाह भी करवा लिया है, जिसके बाद पूरे इलाके में यह विवाह चर्चा का विषय बन गया।

पत्रकार से साथ बातचीत करते हुए अमित शर्मा ने बताया कि करीब ढाई साल पहले वह दोनों  फेसबुक पर मिले थे। उसके बाद उनकी फोन पर ही कुछ महीने बातचीत चलती रही। बाद में जब विवाह की बातचीत हुई तो सुमन ने हां कर दी। उसके बाद अमित ने अपने परिवार के साथ इस बारे बात की। बाद में मैंने घरवालों की बात सुमन और उसके परिवार वालों के साथ करवाई, जिसके बाद परिवार मान गया और हाल ही में दोनों ने शादी भी कर ली।

अमित ने बताया कि भारत सरकार की तरफ से पाकिस्तान एम्बैसी को ईमेल के जरिए सूचित किया गया कि पाकिस्तान में रहने वाली सुमन शर्मा और उसके परिवार को भारत में आने की इजाजत दी जाए। बाद में सुमन और उसके परिवार को भारत की एम्बैसी की तरफ से वीजा मिल गया और अब हमारा दोनों का विवाह हो चुका है। लड़के के परिवारों ने कहा कि यदि हमारा बेटा इस विवाह से खुश है तो हम भी खुश हैं।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


 

Content Writer

Subhash Kapoor