प्रेमी जोड़े के लिए Love Marriage बन गई सजा, सोचा न था ऐसे चुकानी होगी ''इश्क'' की कीमत

punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 07:42 PM (IST)

मोगा ( कशिश): मोगा जिले के गांव घल कलां से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। प्रेम विवाह करने वाले युवक की मां और परिवार को पहले बुरी तरह पीटा गया, फिर उन्हें घर से निकाल कर उनके घर को ताला लगा दिया गया। प्रेम विवाह करने वाले युवक और युवती के परिवारों ने कोई कार्रवाई नहीं करवाई, लेकिन आरोप है कि गांव के कुछ लोगों और महिला सरपंच के पति ने युवक की मां को बालों से पकड़कर घसीटा और उसके पिता व भाई के साथ मारपीट की। इसके बाद पूरे परिवार को गांव से बाहर निकाल दिया गया। बाद में पीड़ित परिवार के घर को ताला जड़ दिया गया।

घायल परिवार को 9 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिली, लेकिन डर के कारण वे घर नहीं लौटे। सोमवार की रात उन्होंने मोगा-फिरोजपुर रोड स्थित गांव जगरू में एक अंडरब्रिज के नीचे रात बिताई और मंगलवार सुबह इंसाफ के लिए एसएसपी कार्यालय पहुंचे। जब मामला तूल पकड़ने लगा तो महिला सरपंच का पति राजनीतिक नेताओं की शरण में चला गया। परिवार का कहना है कि बेटे ने 5 मई को मोगा अदालत में प्रेम विवाह किया था और फिर दोनों (लड़का-लड़की) गांव छोड़कर चले गए थे। 21 जुलाई की रात कुछ गांव वालों ने घर में घुसकर मारपीट की और उन्हें घर से निकाल दिया।

दूसरी ओर, महिला सरपंच के पति सुखचैन सिंह का कहना है कि अक्टूबर 2024 में गांव में नई पंचायत बनी थी। पंचायत ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पास किया था कि यदि कोई लड़का गांव की लड़की से शादी करेगा तो उसे गांव में रहने नहीं दिया जाएगा और उसकी मदद करने वालों को भी गांव से बाहर कर दिया जाएगा। परिवार का बेटा 4 महीने पहले लड़की को साथ लेकर चला गया था और शादी कर ली थी। चार महीने बाद जब लड़की वापस गांव लौटी, तो लड़की के परिवार और गांव वालों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने लड़के के परिवार की पिटाई कर दी। उन्होंने कहा कि परिवार को माफी मांगने की बात भी कही गई थी। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News