Love Story: "पंजाबी मुंडे" पर दिल हार बैठी German की गोरी, आई सात समुंद्र पार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2024 - 10:53 AM (IST)

पंजाब डेस्क: विदेश से आए पंजाबियों ने अपनी अच्छी सोच और अच्छाई के कारण पूरी दुनिया में अच्छा नाम कमाया है। पंजाबियों की ओर आकर्षित हो रहे हैं ऐसा ही एक मामला गांव नाथूपुर में रहने वाले एक पंजाबी युवक का है, जिसकी अच्छाई और पंजाबी शक्ल से प्रभावित होकर अंग्रेज युवती (जर्मनी) ने गुरु मर्यादा के अनुसार एक पंजाबी युवक से शादी रचा ली।

जिला होशियारपुर के गांव नाथूपुर में जर्मनी से आई इसाबेल पुत्री बर्नहार्ट ने गुरप्रीत सिंह मुल्तानी के बेटे भूपिंद्र सिंह के साथ आज गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया में शादी रचाई। भूपिंद्र सिंह का जर्मनी में अपना बिजनैस है। इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब के हैड ग्रंथी भाई जसवीर सिंह ने पूरा गुरु मर्यादा के अनुसार आनंद- कारज करने के बाद जोड़े की सफलता के लिए प्रार्थना की और जोड़े को अपना आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष महिंदर सिंह ने कहा कि यह पूरे गांव और परिवार के लिए गर्व और खुशी की बात है। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।

Content Writer

Vatika