सिरफिरे आशिक ने लड़की की शादी में मचाया उत्पात
punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2017 - 08:09 AM (IST)

मुल्लांपुर दाखा (कालिया): एकतरफा लड़की से प्यार करने वाले सिरफिरे आशिक ने लड़की की शादी में अपने दोस्त के साथ मिलकर उत्पात मचाते हुए लड़की के पिता पर चाकू से हमला कर दिया और अपनी स्विफ्ट कार छोड़ कर फरार हो गया। थाना दाखा की पुलिस ने सिरफिरे आशिक राहुल आचार्य पुत्र महिन्द्र आचार्य व उसके दोस्त अतुल के खिलाफ धारा 307, 354, 294, 506, &4 आई.पी.सी. के अधीन केस दर्ज कर लिया है।
थाना प्रमुख इंस्पैक्टर विक्रमजीत सिंह घुम्मन ने बताया कि रुलदु राम पुत्र मेघराज अग्रवाल वासी मीरा कालोनी, संधरिया, जिला हनुमानगढ़ राजस्थान ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि उसकी बड़ी बेटी रेनु बाला ने एम.एससी. सरकारी कालेज बीकानेर से की थी। कालेज में ही राहुल आचार्य पढ़ता था और उसकी बेटी से एकतरफा प्यार करता था।
वह रेनु पर शादी करने के लिए दबाव डालता था और उसे जान से मारने की धमकी देता था। उसने अपनी बेटी की इ‘छानुसार वासिम पुत्र अशोक बांसल लुधियाना के साथ 2 जुलाई 2017 में उसकी सगाई की थी। 28 नवम्बर को इनकी शादी महाराजा ग्रैंड पैलेस में हो रही थी। तब ही रात 12 बजे के आसपास पैलेस के बाहर राहुल आचार्य और उसका मित्र अतुल आ गए जिन्होंने आते ही उन्हें ललकारना शुरू कर दिया और उसे चाकू मार दिया जिससे वह घायल हो गया। हमले के बाद ये दोनों अपनी स्विफ्ट कार (एच.आर. 05 ए.पी. -7022) छोड़ कर फरार हो गए। इंस्पैक्टर विक्रमजीत सिंह ने बताया कि सिरफिरे आशिक राहुल और उसके दोस्त अतुल को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। केस में कार्रवाई ए.एस.आई. सुरजीत सिंह कर रहे हैं।