रसोई गैस उपभोक्ताओं के  लिए जरूरी खबर, सबसिडी पर लग सकती है Break...

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 11:01 AM (IST)

पंजाब डेस्क: देश भर की तीनों प्रमुख गैस कंपनियां हिन्दुस्तान गैस, भारत गैस और इंडेन गैस कंपनियों की तरफ से मौजूदा समय दौरान रसोई गैस उपभोक्ताओं की सुरक्षा को यकीनी बनाई रखने के लिए मुफ्त में सुरक्षा जांच और जागरूकता मुहिम चलाई जा रही है, जिससे घरेलू गैस सिलैंडर, गैसीय चूल्हे, रैगूलेटर और सुरक्षा पाईप आदि की जमीनी स्तर पर जांच-पड़ताल करके गैस सिलैंडर कारण होने वाले संभावित घातक हादसों से बचाव किया जा सके। जबकि इस से पहले यह जांच करने का खर्चा पड़ता था। जिस कारण उपभोक्ता भी इस तरफ बहुत ध्यान नहीं दे रहे थे। जिसको मद्देनजर रखते हुए देश की गैस कंपनियों ने अब यह जांच पड़ताल का काम गैस एजैंसी डीलरों को सौंप दिया है।

बड़ा झटका: आज से महंगा हुआ LGP Gas Cylinder, जानिए नए कीमतें - lpg gas  cylinder price hike today-mobile

इस काम पर खर्च होने वाले पैसों की अदायगी अब गैस कंपनियां अपने तरफ से सीधा डीलरों को करेंगी। गैस कंपनियों की तरफ से जारी किये गए नियमों और शर्तो मुताबिक हर गैस एजैंसी के डीलर और डलिवरीमैन की जिम्मेदारी बनती है कि वह संबंधित उपभोक्ताओं के रसोई घरों में लगे गैसीय चूल्हे, गैस सिलैंडर और सुरक्षा पाईप की बारीकी के साथ जांच करे। इस दौरान यदि गैस पाईप कटी-फटी या खस्ता हालत में है तो गैस कंपनियों की तरफ से निर्धारित की शर्तो मुताबिक खस्ताहाल हो चुकी गैस सुरक्षा पाईप को तुरंत बदलने के लिए उपभोक्ताओं को प्रेरित किया जाए, जिससे छोटी-छोटी सावधानियां अपना कर भविष्य में होने वाले किसी भी तरह के बड़े हादसों से बचा जा सके।

हर हफ्ते तय होंगे LPG गैस के रेट्स, सरकार ने कहा- पूरी तरह से गलत है ये  दावा - lpg gas rates will be decided every week the government said-mobile

जब भी कोई उपभोगता किसी गैस एजैंसी से कनैक्शन खरीदता है तो संबंधित गैस कंपनी की तरफ से उपभोगता की इंसोरैंस आटोमैटिक तरीके के साथ ही कर दी जाती है। ऐसे में खुदा न खासता जब कभी भी घरेलू गैस सिलैंडर कारण होने वाले हादसे दौरान कोई आर्थिक नुक्सान या फिर किसी की जान चली जाती है तो संबंधित गैस कंपनी की तरफ से खपतकारों के हुए नुक्सान की भरपाई करने समेत मौत होने की स्थिति में इंशोरैंस के रूप में उपभोगता के परिवार को भारी मुआवजा दिया जाता है। परन्तु इस के लिए गैस कंपनियों की तरफ से निर्धारित किए नियमों और शर्तो की पालना करना अति-जरूरी है तो जा कर उपभोक्ता कंपनी की तरफ से मिलने वाले मुआवजे के हकदार होंगे।

Punjab: 1 जून को बंद हो जाएगा रसोई गैस कनैक्शन? जानें क्या है पूरा सच -  punjab kitchen gas connection will be closed on june 1-mobile

उपभोक्ता की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह संबंधित गैस एजैंसी के डीलर या डलिवरीमैन को कह कर समय-समय पर सुरक्षा पाईप, रैगूलेटर को बदलवाने समेत कंपनियों की तरफ से जाने वाली मैनडेटरी चैकिंग जरूर करवाएं, जिससे जीवन में किसी को कोई नौबत ही न आ सके। मौजूदा समय दौरान गैस कंपनियों की तरफ से उपभोक्ता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जहां मुफ्त सुरक्षा जांच की जा रही है, वहीं बायोमैट्रिक प्रणाली के द्वारा उपभोगता को के.वाई.सी. योजना जैसी अनमोल योजना के साथ भी जोड़ा जा रहा है जिससे उपभोक्ताओं को गैस कंपनियों की तरफ से मिलने वाली हरेक सुविधा का लाभ मिल सके। यहां यह बताना भी जरूरी होगा कि कंपनी की तरफ से निर्धारित नियमों की पालना न करने वाले उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी राशि पर ब्रेक भी लग सकती है, जिसके लिए जरूरी है कि वह एजैंसी डीलर के पास जा कर बायोमैट्रिक प्रणाली के साथ होने वाली के.वाई.सी. जरूर करवाएं।अ

क्या कहते हैं डीलर
स्थानीय एच.पी. गैस एजैंसी के नुमायंदे जगरूप सिंह ने बताया कि उन की तरफ से घरेलू गैस उपभोक्ताओं को मुफ्त सुरक्षा जांच का लाभ पहुंचाने के लिए कर्मचारियों की 3 विशेष टीमें बनाई गई हैं, जिस के तहत उक्त टीम के कर्मचारी घर-घर जा कर घरेलू गैस सिलैंडर, गैसीय चूल्हे, रैगूलेटर और सुरक्षा पाईप को मुफ्त में चैक कर रहे हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वह गैस कंपनी की तरफ से चलाई गई इस मुहिम का मुफ्त लाभ उठाएं, जिससे गैस कंपनियों की तरफ से दिए जाने वाले मुआवजे का संबंधित उपभोक्ता को लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि उन की एजैंसी के दफ्तर में उपभोक्ताओं को मुफ्त में बायोमैट्रिक प्रणाली के द्वारा के.वाई.सी. योजना के साथ जोड़ा जा रहा है। जिसका मकसद यह है कि मौजूदा समय दौरान कंपनी के साथ जुड़े हर उपभोक्ता की जानकारी कंपनी तक पहुंचाई जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News