लुधियाना प्रशासन का बड़ा फैसला, DC दफ्तर में पब्लिक डीलिंग बंद, अब ईमेल और व्हाट्सप्प से होगा संपर्क

punjabkesari.in Tuesday, Jul 14, 2020 - 12:28 PM (IST)

लुधियाना: बीते दिन लुधियाना में कोरोना का बड़ा धमाका हुआ। सूत्रों अनुसार लुधियाना में कोरोना वायरस के 126 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 116 लोग लुधियाना के हैं और 10 लोग अन्य जिलों के हैं। शहर में एक दिन 126 कोरोना पॉजीटिव मामले आने से काफी सहम का माहौल बन गया है। इन बढ़ते मामलों को देखते हुए लुधियाना प्रशासन की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है। लुधियाना के डीसी दफ्तर में पब्लिक डीलिंग पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गयी है।  प्रशासन की तरफ से ईमेल, व्हाट्सप्प, और फ़ोन नंबर भी जारी किये गए है। लोगों से अपील की गई है की वो सरकारी दफ्तर में पाने से परहेज करे। किसी भी तरह की शिकायत के किए लोग फोन के जरिए सुबह 9 बजे से 5 बजे तक संपर्क कर सकते है। इसी के साथ जिले में 5 नए कन्टेनमेंट जोन भी घोषित किए गए है। गौरतलब है कि बीते दिन लुधियाना में कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है इसी को देखते हुए प्रशासन ने ये सख्त कदम उठाए है।

Edited By

Tania pathak