Ludhiana : जोरदार धमाके के कारण दहला इलाका, 15 घंटे बिजली रही प्रभावित

punjabkesari.in Thursday, Apr 04, 2024 - 07:52 PM (IST)

लुधियाना (खुराना) : बस्ती जोधेवाल के अंतर्गत पड़ते इलाके कैलाश नगर में देर रात करीब सवा 2 बजे तेज रफ्तार थार सवार चालक ने सड़क के किनारे लगे बिजली के खंभे को टक्कर मार दी जिसके कारण बिजली के कई खंबे एवम मीटरो सहित थार गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई गनीमत रही कि हादसे के दौरान गाड़ी के एयर बैग्स खुलने के कारण बड़ा हादसा टल गया।

 प्रत्यक्षदर्शियों प्रिंस एवम उनके पारिवारिक सदस्यों के मुताबिक हादसे के कारण हुए जोरदार धमाके से इलाका निवासी पूरी तरह से दहल उठे और धमाके की आवाज के चलते दहशत में घिरे लोग अपने घरों से निकालकर बाहर गली में आए तो मौके का मंजर देखकर इलाका निवासियों द्वारा थार सवार युवक को गाड़ी से सुरक्षित बाहर निकलना सहित मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। उन्होंने बताया कि बिजली के खंभे और गाड़ी की हुई जबरदस्त टक्कर होने के कारण थार के एयर बैग्स खुल गए थे जिसके कारण मौके पर किसी तरह का जानी नुकसान होने से बचाव रहा। जबकि सड़क किनारे लगे बिजली के कई खंबे, तारे और मीटर क्षतिग्रस्त होकर बीच सड़क में आ गिरे जिसके कारण मौके पर ही कई इलाकों में बिजली की सप्लाई पुरी तरह से ठप हो गई इलाका निवासियों के मुताबिक थार सवार चालक ने फोन पर मामले की जानकारी अपने परिजनों के दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन अन्य गाड़ियों की मदद से थार को टोचन लगाकर ले गए हैं उन्होंने दावा किया कि हादसे के कारण रात करीब सवा 2 बंद हुई बिजली गुरुवार शाम 4 बजे तक शुरु नही हो पाई जिसके चलते जहां इलाका निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा वही इलाके में होजरी कारोबारियो सहित मुख्य बाजारों के दुकानदारो की दुकानदारी भी प्रभावित हुई है।

Content Editor

Subhash Kapoor