Ludhiana में धमाका, बुरी तरह झुलसे लोग, मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 01:20 PM (IST)
लुधियाना(खुराना): लुधियाना के औद्योगिक क्षेत्र नीची मंगली में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक गैस सिलेंडर की पाइप लीक होने से अचानक भीषण आग भड़क उठी। हादसा इतना तेज था कि वहां मौजूद तीन लोग आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए।

घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच जारी है। मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम पहुंच चुकी है और हालात को नियंत्रण में करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

