लुधियाना बम धमाका: कानून मंत्री किरण रिजिजू ने दिया यह आश्वासन

punjabkesari.in Friday, Dec 24, 2021 - 03:46 PM (IST)

चंडीगढ़: कानून मंत्री किरण रिजिजू ने आज प्रैस कॉन्फ्रैंस की। इस दौरान उन्होंने लुधियाना में हुए बम ब्लास्ट पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा इस घटना को लेकर  उनकी केंद्रीय और राज्य सरकार से बात हुई है पंजाब में ऐसी हो रह घटनाओं पर मिलकर काम करेंगे। किरण रीजिजू ने कहा कि वह लुधियाना अस्पताल में घायलों से मिलकर आए हैं और पीड़ितों के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि इस केस में सभी एजैंसी अपना काम अच्छा कर रही है। बम ब्लास्ट की जांच चल रही है बहुत जल्द नतीजे पर पहुंचा जाएगा।

किरण रिजिजू ने कहा कि वह आश्वासन देते हैं कि लुधियाना बम ब्लास्ट केस और ऐसी और हो रही अन्य घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दूसरा आश्वासन दिया कि राज्य व केंद्र सरकार मिलकर करेगी, इन मामलों पर अलग-अलग दिशाओं में काम नहीं करेगी। यह दोनों सरकार एकजुट होकर पंजाब की सुख-शान्ति के काम करेगी। 

बतां लुधियाना कोर्ट परिसर में बम धमाके के बाद पंजाब से लेकर दिल्ली तक हलचल मची हुई है। कोर्ट परिसर में हुए धमाके का जायजा लेने के लिए केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू लुधियाना पहुंचे हैं। उन्होंने धमाके वाली जगह का दौरा किया। इसके बाद वह लुधियाना में अफसरों से हालात की रिपोर्ट ले रहे हैं।

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini