Ludhiana में इमारत का लैंटर गिरने से बड़ा हादसा, मौके पर मजदूर की मौ+त

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 10:44 AM (IST)

लुधियाना (गौतम) : धांधरा रोड़ स्थित भगत सिंह नगर में एक इमारत का लैंटर गिरने के कारण 1 मजदूर की मौत जबकि 2 अन्य जख्मी हो गए । हादसे के समय आधा दर्जन से अधिक लोग काम कर रहे थे। पता चलते ही थाना सदर के अधीन आती चौकी बसंत एवेन्यू की टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस ने घटनास्थल का जायजा करने के बाद लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मरने वाले की पहचान गुरु नगर कालोनी के रहने वाले राम आसरे के रूप में हुई है। जबकि जख्मियों की पहचान करनैल सिंह नगर के रहने वाले रमेश राय व अजय दास के रूप में की गई है । मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि शाम को करीब 6 बजे उक्त हादसा सैनी ट्रेडर्ज फैक्ट्री में हुआ ।

जैसे ही लैंटर गिरा तो एक मजदूर सरिए में फंस गया और एक अन्य मजदूर रमेश के पैर में भी तीन सरिए काफी समय तक घुसे रहे। जबकि 2 अन्य मजदूर व 2 मिस्त्रियों का बचाव हो गया । जांच अधिकारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि हादसे को लेकर जांच की जा रही है और जांच के बाद और बयान लेने के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News