लुधियाना: यूथ कांग्रेस के चुनाव में चली गोलियां, एक गुट ने किए हवा में 5 फायर

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2019 - 05:16 PM (IST)

लुधियाना: लुधियाना के मॉडल टाउन में यूथ कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव के दौरान गोलियां चलने की खबर मिली है। गोलियां चलने से हड़कंप मच गया। एक गुट ने हवा में पांच फायर किए। मौके पर कांग्रेस वर्करों व पुलिस में झड़प हो गई जिसके चलते पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया तथा गुरप्रीत गोपी नाम के युवक को हिरासत में ले लिया। हालांकि कांग्रेस नेताओं के दवाब में उसे छोड़ दिया गया। 

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक मौके पर डीसीपी अश्वनी कपूर पुलिस अधिकारियों व भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। अभी तक इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। कांग्रेसियों ने पुलिस पर धक्केशाही का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। बता दें कि यूथ कांग्रेस के चुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ। चुनाव के मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके। 

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News