Ludhiana : संदिग्ध हालातों में कारोबारी ने किया Suicide, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2024 - 09:10 PM (IST)

लुधियाना (राम) : गारमेंट्स कारोबारी का शव शकी हालातों में फंदे से लटकता मिला। उसे फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृतक करार दे दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक की पहचान नरेश के रूप में हुई है। उसकी चौड़ा बाजार में गारमेंट्स की दुकान है। विक्रम विक्की ने कहा कि करीब 4 साल पहले उसने भाई नरेश को उसका हिस्सा देकर अलग कर दिया था। नरेश की पत्नी, बच्चे और साला लगातार उसे परिवार से अलग होने का दबाव बनाते थे। अब नरेश 33 फुटा रोड पर रहता था। विक्रम का आरोप है कि नरेश की पत्नी, साला और बच्चे उससे मारपीट करते थे। वह परिवार से डर कर बहन से दुख जाहिर करता था। 

यह भी पढ़ें  :  बजट सत्र के चौथे दिन कांग्रेसियों का जबरदस्त हंगामा, जानें क्या बोले प्रताप सिंह बाजवा

विक्रम ने आरोप लगाया कि परिवार के सदस्यों ने नरेश को मानसिक तौर पर परेशान किया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मौत से 2 दिन पहले चौड़ा बाजार में उसकी दुकान पर परिवार के सदस्य धमका कर गए थे। विक्रम के मुताबिक फोर्टिस अस्पताल से उसे नरेश के साढू पवन का फोन आया, जिसने उसे नरेश की मौत की खबर दी। थाना जमालपुर में उसने परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। थाना जमालपुर पुलिस के मुताबिक मामले की गहनता से जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Content Editor

Subhash Kapoor