बड़ी खबरः जेल में  जाम टकराते और हुक्के के कश लगाते दिखे कैदी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई Video

punjabkesari.in Monday, May 17, 2021 - 10:26 AM (IST)

लुधियाना: सोशल मीडिया पर एक वायरल हुई वीडियो ने लुधियाना की सैंट्रल जेल को फिर से सुर्खियों में ला दिया, जब  इस वीडियो के कथित रूप से जेल की किसी बैरक में चलाए जाने की चर्चा छिड़ गई। वायरल वीडियो में कुछ युवक शराब के जाम टकराते दिखे, जबकि उनके पास एक एल. ई. डी. भी चल रही है और हुक्के के कश भी लगाए जा रहे हैं।

हालांकि यह वीडियो सैंट्रल जेल से आई है। बताया जाता है कि यह जेल की किसी बैरक से वायरल हुई बताई जा रही है। गत दिवस जेल से ही गार्द ने एक हुक्का बरामद किया था। वायरल हुई इस वीडियो में इन संदिग्ध लोगों के जेल की किसी बैरक में बैठे होने का दावा भी किया जा रहा है, जिस कारण यह स्पष्ट हो गया कि घटना ही यह जेल की किसी बैरक की तस्वीर है।

जेल सुपरिंटैंडैंट बलकार सिंह भुल्लर ने वायरल हुई वीडियो में जेल के कनैक्शन होने  संबंधित बताया और उन्होंने माना कि उक्त कैदियों की पहचान हो चुकी है। इसकी जांच जेल के दो अधिकारी कर रहे हैं और स्थानीय पुलिस को सख़्त कानूनी कार्रवाई के लिए पत्र भी भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि जेल में इस तरह की लापरवाही में यदि कोई मुलाज़ीम भी शामिल पाया गया, उसके ख़िलाफ़ भी कार्रवाई की जाएगी। 

Content Writer

Vatika