Ludhiana : लापरवाह निगम इंस्पेक्टर पर गिरी गाज, किया Suspend
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 08:46 PM (IST)
लुधियाना (हितेश) : महानगर में अवैध रूप से बन रही बिल्डिंगों के मामले में नगर निगम कमिश्नर आदित्य ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है, जिसके तहत रानी झाँसी रोड, कॉलेज रोड व समिट्री रोड पर स्थित अवैध बिल्डिंगों के खिलाफ कार्रवाई न करने वाले इंस्पेक्टर वालिया को सस्पेंड कर दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक फव्वारा चौक के नजदीक रानी झाँसी रोड, कॉलेज रोड व समिट्री रोड पर बड़ी संख्या में अवैध रूप से बिल्डिंगों का निर्माण हो रहा है, जिनमें से कुछ बिल्डिंगों के निर्माण के लिए नक्शा पास नहीं करवाया गया है, जिनसे लाखों का जुर्माना वसूलने की कार्रवाई होनी चाहिए। इसी तरह ज्यादातर बिल्डिंगों को पार्किंग व हाऊस लेन की जगह को कवर करने की वज़ह फीस जमा करके रेगुलर नहीं किया जा सकता है जिसके बावजूद इंस्पेक्टर वालिया द्वारा इन बिल्डिंगों को तोड़ने की जिम्मेदारी नहीं निभाई गई और सीलिंग के बावजूद कई जगह काम्प्लेक्स का निर्माण पूरा हो गया है। जिसे लेकर वालिया को सस्पेंड करने संबंधी जारी ऑर्डर में ड्यूटी में लापरवाही बरतने की टिप्पणी की गई है।

