Ludhiana : शहर में रातों-रात गायब हो रहे बिजली मीटर, धड़ाधड़ वारदातें आई सामने
punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 09:48 PM (IST)
लुधियाना (खुराना): बस स्टैंड के आसपास पड़ते विभिन्न इलाकों में नशेड़ी चोरों का बड़ा गैंग सक्रिय है जो कि नशे की पूर्ति के लिए लोगों के घरों के बाहर लगे बिजली के मीटर और तारे चोरी कर रहे हैं। ताजा मामले में नशेड़ियों ने मिड्ढा चौक के नजदीक पड़ते स्टार कॉम्पलेक्स में विभिन्न दुकानों के लगे बिजली के 5 मीटरों सहित 11 स्थानों के बाहर लगी कई मीटर तार चोरी की गई है।
दुकानदार गुरविंदर सिंह और सुरेश सिंह ने बताया कि उनका स्टार प्लाजा कॉम्पलैक्स में ब्रॉडबैंड नैटवर्क का काम है। गुरुवार देर रात को कॉम्पलैक्स में पड़ती विभिन्न दुकानों के आगे से नशेड़ी चोर उक्त सामान ले गए हैं।
मामले की जानकारी उन्हें शुक्रवार की सुबह मिली जिसके बाद उन्होंने पावरकॉम के मॉडल टाऊन डिवीजन में तैनात एस.डी.ओ. को पत्र लिखकर मामले संबंधी जानकारी दी है। उन्होंने बताया इलाके में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि मंगलवार की देर रात को एक घर के बाहर लगे एयरकंडीशनर के आऊटर को भी नशेड़ी चोरी करके ले गए हैं। दुकानदार भाईचारे ने कहा कि रात के समय इलाके में पी.सी.आर. कर्मचारियो की गश्त न के बराबर है जिसके कारण चोर लॉ एंड ऑर्डर का जनाजा निकल रहे हैं।
वहीं मॉडल टाऊन डिवीजन के एक्सियन तरसेम लाल बैंस ने दावा किया है कि चोरों द्वारा बिजली के मीटरों की कॉपर की तारें चोरी की गई हैं जो कि दुकानदारों द्वारा अपने स्तर पर डलवाई गई थीं। एक्सियन तरसेम लाल बैंस के मुताबिक बिजली के मीटर चोरी नहीं हुए हैं। मौके पर पहुंचे पावरकॉम के कर्मचारियों ने बिजली की नई तारें डालकर सभी दुकानों में बिजली की सप्लाई बहाल कर दी है।


