लुधियाना गैंगरेप पीड़िता बहादुर , मिलना चाहिए सम्मानः बिट्टू

punjabkesari.in Thursday, Feb 14, 2019 - 12:55 PM (IST)

लुधियाना: गांव इंसेवाल के नजदीक खाली प्लाट में जोड़े को बंधक बनाकर 20 वर्षीय छात्रा से किए गए गैंगरेप के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में सांसद रवनीत सिंह बिट्टू और डी. आई. खटड़ा ने संयुक्त प्रैस कान्फ़्रेंस के दौरान कहा कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
PunjabKesari
बिट्टू ने कहा कि पीड़िता ने बड़ी हिम्मत से सारी सच्चाई पुलिस के समक्ष बयां की, जो कि सराहनीय है। इसके लिए उसे सम्मान मिलना चाहिए क्योंकि उसने इतनी नाजुक हालत में दोषियों के स्कैच तैयार करवाकर पुलिस की मदद की है। इस मौके पर रवनीत बिट्टू ने कहा कि इस मामले में जो भी पुलिस अफ़सर कार्रवाई न करने पर दोषी पाया गया तो उसे निलंबित करके सख़्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी तरह की कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। डी. जी. आई. ने बताया कि इस मामले के 3 दोषियों को पकड़ा जा चुका है और अन्य 3 दोषियों को भी जल्द ही सलाखों के पीछे फेंका जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News