राहत की जगह आफत बनकर बरसी बारिश! जल-थल हुआ Ludhiana

punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 01:36 PM (IST)

लुधियाना (खुराना): शहरवासियों के लिए  बारिश गर्मी से राहत दिलाने की बजाय आफत बन गई है। इससे तापमान में भारी गिरावट आई है, लेकिन बारिश का पानी घरों में घुसने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

PunjabKesari

राहों रोड की मुख्य सड़कों पर भारी बारिश का पानी जमा होने से यहां बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। गौरतलब है कि यह मुख्य सड़क शहर के कई इलाकों को जोड़ती है, यहां बारिश का पानी जमा होने से सैकड़ों इलाकों के लोगों को अपने ज़रूरी काम निपटाने के लिए तरह-तरह के पापड़ बेलने पड़ रहे हैं। यहां तक कि इलाके के स्कूलों में बच्चों की संख्या भी बेहद कम रह गई है। इलाका निवासियों ने ज़िला प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए लोगों के लिए किश्तियां मुहैया करवाने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News