Ludhiana : जेल सुरक्षा को लगी सेंध, बरामद हुआ यह संदिग्ध सामान

punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2023 - 06:09 PM (IST)

लुधियाना (स्याल) : सैंट्रल जेल की सुरक्षा को भारी सेंध लगते हुए चैकिंग के दौरान मोबाईलों का जखीरा बरामद हुआ है, जिसके चलते हवालातियों से 3 व लावारिस हालत में 7 मोबाइल बरामद होने पर सहायक सुपरीटैंडेट हरबंस सिंह व सुरिन्द्रपाल सिंह की शिकायत पर थाना डिवीजन नं.7 के अधीन पड़ती ताजपुर पुलिस चौकी में हवालातियों व अज्ञात के विरुध मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। 

पुलिस जांच अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि नामजद किए गए आरोपी हवालातियों की पहचान जसप्रीत,जरनैल सिंह व गुरदीप सिंह के रुप में हुई है। वर्णनीय है कि जेल में विभिन्न मामलों के अंर्तगत सलाखों के पीछे आने वाले बंदियों के अलावा मुलाकात करने आने वाले लोगों की कड़ी तलाशी ली जाती है लेकिन बैरकों तक इतनी संख्या में मोबाइलों का पहुंचना समझ के बाहर है। जेल में सी.आर.पी.एफ, जेल गार्द, पैस्को कर्मचारी, होमगार्डस के अलावा अन्य पुलिस कर्मी भी तैनात रहते हैं। इतनी सुरक्षा होने के बावजूद भी मोबाइल की बरामदगी संदेह पैदा कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor