लुधियाना जेल कांडःमानवाधिकार आयोग ने लिया कड़ा संज्ञान,  पुलिस अधिकारी तलब

punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2019 - 08:48 AM (IST)

चंडीगढ़/लुधियाना(शर्मा/स्याल): लुधियाना की सैंट्रल जेल में गत दिनों हुई हिंसक घटना में एक कैदी की मौत पर राज्य मानवाधिकार आयोग ने कड़ा संज्ञान लेते हुए आई.जी. (जेल) से मामले पर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। 

आयोग के चेयरमैन जस्टिस इकबाल अंसारी व सदस्यों आशुतोष महंतो व अविनाश कौर की पूर्ण बैंच ने मामले संबंधी छपे समाचारों का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को कानून व्यवस्था बनाए रखने प्रति उदासीन पाया।

इसके चलते आयोग ने लुधियाना के डी.सी., पुलिस कमिश्नर, पंजाब पुलिस के आई.जी. (जेल) तथा सैंट्रल जेल लुधियाना के सुपरिंटैंडैंट को मामले की अगली सुनवाई के दिन 17 जुलाई को आयोग समक्ष व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश जारी किए हैं।

swetha