लुधियाना की इस सड़क की मरम्मत करना भूला विभाग, रोजाना परेशानी झेल रहे लोग
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 05:53 PM (IST)

खन्ना(कमल): समराला रोड से अनाज मंडी रहौण को जाती सड़क की रिपेयर का काम बीच में ही लटक गया है। सड़क का काम साल 2025 में मुकम्मल होता दिखाई नहीं दे रहा। सड़क पर मिट्टी डालकर अधूरा छोड़ा काम लोगों के लिए मुसीबत बन चुका है। खुश्क दिनों में धूल और बरसात में मिट्टी से बना कीचड़ लोगों की मुसीबत का कारण बन रहा है।
यह जानकारी देते हुए लोक सेवा क्लब के प्रधान पी.डी. बांसल ने बताया कि यह सड़क सितम्बर महीने में मुकम्मल की जा सकती थी परंतु अधिकारियों की ढील के कारण सड़क का काम बीच में ही लटक गया जो अब अगले साल अप्रैल महीने से पहले पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा।
तापमान की अड़चन
बांसल अनुसार अधिकारियों का कहना है कि यदि मंडी का सीजन अक्तूबर महीने में जल्दी ख़त्म हो जाता है तो सड़क पर प्री-मिक्स डालने का काम किया जा सकता है नहीं तो मार्च 2026 के बाद काम मुकम्मल किया जाएगा। यानि कि इलाके के लोगों का कम से कम अगले साल अप्रैल महीने तक धूल, मिट्टी और बरसात में खज्जल-ख्वार होना तय है।
सीवरेज लाइन का न होना
बांसल ने आगे कहा कि इस सड़क पर सीवरेज लाईन डालने की हम लंबे समय से मांग करते आ रहे हैं परन्तु किसी अधिकारी ने मसले का कोई हल नहीं किया। अब जब सड़क मुकम्मल करने के लिए कहा गया तो अधिकारियों ने सीवरेज लाइन डालने का कह कर सड़क का काम मार्च 2026 से भी आगे डाल दिया।
इस मौके बांसल के साथ तारा चंद महासचिव, दिलप्रीत कैशियर, अवतार सिंह मान, राकेश कुमार, नवजीत सिंह, सतनाम सिंह और नवजीत सिंह उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here