Ludhiana: आज नहीं होंगे शराब के ठेके अलॉट, ड्रॉ पर लगी रोक

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2024 - 01:42 PM (IST)

लुधियाना: वर्ष 2024-25 के लिए 22 मार्च को होने वाली ड्रॉ प्रक्रिया चुनाव आयोग से मंजूरी न मिलने के कारण रद्द कर दी गई। बता दें कि पंजाब में 2024-25 की शराब नीति के तहत शराब ठेकों का ड्रा आज निकलना था, लेकिन चुनाव आयोग से मंजूरी न मिलने के कारण फिलहाल ड्रॉ रोक दिया गया है। बता दें कि 31 मार्च को पुराने शराब ठेकों को रद्द कर नीति के तहत नए ठेकों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : अहम खबर: तहसील में मची हाहाकार, इधर-उधर भटक रहे लोग

इसके तहत विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए नई आबकारी नीति के तहत ड्रॉ सिस्टम से ठेके निकालने का निर्णय लिया था। ड्रॉ टलने से शराब की दुकानों पर दिनभर गहमागहमी रही। तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं और यह भी संभव है कि अगर 2 दिन के अंदर पॉलिसी को मंजूरी मिल जाती है तो चुनाव आयोग भी 2 दिन में अनुमति दे सकता है। यदि इसमें 100 दिन से अधिक की देरी होती है, तो होली की छुट्टियों के कारण प्रक्रिया में और देरी हो सकती है। इसके साथ ही यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि यह प्रक्रिया अगले 3 महीने के लिए टल सकती है और पुराने शराब ठेकेदार ही ठेके चलाते रहेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Kamini