Ludhiana : अस्पताल में बड़ी गड़बड़ी, पुरुष की जगह सौंप दी महिला की डेड बॉडी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 09:30 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): लुधियाना के एक निजी अस्पताल में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सराभा नगर स्थित एक निजी अस्पताल में उस वक्त हंगामे के आसार पैदा हो गए, जब पुरुष मरीज की डेड बॉडी की बजाय परिजनों को महिला की डेड बॉडी सौंप दी गई। और यह राज तब खुला, जब संस्कार से पहले मृतक के परिजनों ने अंतिम दर्शन करने के लिए कफन को चेहरे से हटाया। तो वह पुरुष की बजाय महिला की डेड बॉडी निकली। यह देखकर परिजन हैरान रह गए। 

उक्त मरीज पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती था और तबीयत बिगड़ने के कारण उसकी मौत हो गई। वह जगराओं का रहने वाला था। अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि यह मामला लापरवाही का है। डेड बॉडी लेने के समय ना तो मृतक के परिजनों ने जल्दबाजी में चेहरा देखा और ना ही वहां पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने कंफर्म करना उचित  समझा, जिस कारण यह बड़ी लापरवाही हुई है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि जैसे ही मामला उनके नोटिस में आया, उन्होंने माफी मांगते हुए डेड बॉडी को रिप्लेस कर दिया और इस लापरवाही के लिए जिम्मेवार सिक्योरिटी गार्ड को नौकरी से हटा दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor