Ludhiana : सैंट्रल जेल में बड़ी सेंध, संदिग्ध सामान बरामद होने पर मचा हड़कंप

punjabkesari.in Tuesday, Feb 27, 2024 - 09:33 PM (IST)

लुधियाना (स्याल) : लुधियाना की सैंट्रल जेल में मोबाइल की बरामदगी का सिलसिला लगातार जारी है। बताया जा रहा है कि सैंट्रल जेल में चैकिंग के दौरान फिर से हवालातियों से 7 मोबाइल बरामद हुए हैं, जिसके बाद डिवीजन नं. 7 की पुलिस ने सहायक सुपरिंटैंडैंटों हरमिंदर सिंह, हरबंस सिंह की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध प्रिजन एक्ट की धारा के अधीन मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- तहसीलदार व डी.आर.ओ. के तबादले, जानें किसकी कहां हुई तैनाती, Read List

मामला दर्ज करने वाले जांच अधिकारी गुरदयाल सिंह ने बताया कि आरोपी हवालातियों की पहचान अमनदीप सिंह, विकास कुमार, बिट्टू लाडी, सागर, रामकिशन, विनोद कुमार सुमन तिवारी के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ : सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर अहम खबर, नोटिफिकेशन जारी

Content Editor

Subhash Kapoor