लुधियाना से सांसद रवनीत बिट्टू को मिली धमकी

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2020 - 12:55 PM (IST)

लुधियाना(हितेश): खालिस्तान विरोधी स्टैंड अपनाने की वजह से कट्टरपंथियों के निशाने पर रहने वाले सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को जान से मारने की धमकी मिली है जिसमें उन्हें अपने दादा बेअंत सिंह की तरह अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई है। 

बिट्टू ने बताया कि उन्हें विदेश से इंटरनैट कॉल के जरिए धमकी दी गई है जिसमें दूसरी तरफ  से बोल रहे शख्स ने गाली-गलौच भी की। यहां तक कि उक्त व्यक्ति ने सारी बातचीत को रिकार्ड करने की चुनौती दी है। बिट्टू ने इस फोन कॉल के लिए सीधे तौर पर अकाल तख्त के जत्थेदार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने पिछले दिनों बेअंत सिंह के हत्यारोपी की माता के भोग पर जाकर उसकी पीठ थपथपाई थी। यहां तक कि लोगों को बेअंत सिंह के परिवार के सदस्यों को वोट न देने के लिए उकसाया गया था। उस दिन के बाद से ही उन्हें लगातार कट्टरपंथियों की तरफ  से धमकियां मिल रही हैं, ऐसे में उन्हें या उनके परिवार के सदस्यों को कोई नुक्सान पहुंचा तो उसके लिए जत्थेदार की जिम्मेदारी होगी।बिट्टू ने कहा कि मामला कैप्टन अमरेंद्र सिंह व पुलिस के सामने रख कर आरोपियों के खिलाफ  कार्रवाई करने की मांग की जाएगी।

swetha