लुधियाना में सरेआम हुई युवक की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा
punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 04:12 PM (IST)

लुधियाना (गौतम/ऋषि): ग्यासपुरा के हरगोबिदपुरा में तेजधार हथियारों सरेआम तेजधार हथियारों से युवक किशन थापा का मर्डर करने के आरोप में थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस ने 2 लोगों को काबू कर लिया। पुलिस ने काबू किए गए आरोपियों की पहचान सत्गुरु नगर के रहने वाले ललित शर्मा व राजू राणा के रूप में की है जबकि फरार आरोपियों की पहचान खान उर्फ़ मोहम्मद जावेद खान, शिवम राजपूत व 10-15 अज्ञात लोगो के रूप में की है।
पुलिस ने आरोपियों से वारदात के दौरान प्रयोग किया गया एक मोटरसाइकिल, 2 रॉड, वैल्डिंग की हुए साइकिल की गरारी वाला दातर, एक टूटी हुई गरारी व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मरने वाले युवक किशन थापा की बहन सीता देवी के बयानों पर मामला दर्ज़ किया है । पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है।
मृतक की बहन सीता देवी ने बताया कि उक्त आरोपियों की उसके भाई को बचपन से जानते थे। आरोपी आपराधिक किस्म के हैं। उसके भाई ने कई बार उसको बताया था कि उक्त आरोपी उसके भाई के साथ रंजिश रखते थे क्योंकि ललित कुमार और खान उर्फ़ मोहम्मद जावेद खान पहले चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम देते थे जिसके बारे में किशन को पता था। इसलिए किशन ने उनका साथ छोड़ दिया। आरोपी उस पर शक करते थे की किशन ने उनकी वारदातों वाली बात लोगो को बताई है। किशन का कहना था कि उसने यह बात किसी को नहीं बताई थी। इसी बात को लेकर आरोपी उससे रंजिश रखते थे। उसको कई बार रास्ते में रोक कर जान से मारने की धमकियां देते थे। इसी बात की रंजिश को लेकर उक्त आरोपियों ने उसके भाई का मर्डर किया है।
पुलिस को दिए बयान ने सीता देवी ने बताया कि दीपक नाम के लड़के ने उसको सूचना दी कि वह हरगोबिंद नगर से निकल रहा था कि उसने देखा की मोटरसाइकिलों पर सवार हथियारों से लैस कुछ लड़के जिनके पास लोहे के दातर व साइकिल की चेन वाली गरारी वैल्डिंग की हुई लोहे की रॉड पकड़ी हुई थी। किशन को जान से मारने की नीयत पीट रहे थे। पता चलते ही वह मौके पर पहुंची तो देखा की उसका भाई किशन खून से लथपथ पड़ा हुआ था। जब उसको हॉस्पटल लेकर गए तो वहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया ।
मृतक दूसरे दोस्त समीर ने बताया कि वह और किशन दोनों बाहर गली में खड़े थे। उक्त आरोपी खान, राजू , ललित व शिवम अपने 10-15 साथियों समेत मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए जो की अलग अलग हथियारों से लैस थे। आते ही उन लोगों ने ललकारे मारने शुरू कर दिए कि आज किशन को जान से मरना है। ललित कुमार जिसके हाथ में गरारी वाली रॉड थी, लहराते हुए आया और उसने किशन को पकड़ लिया और मारपीट करनी शुरू कर दी। खान ने उसे डराने के लिए उसके साथ भी मारपीट करनी शुरू कर दी और उसे मौके से भगा दिया ।
छुप कर देखता रहा हत्यारों की करतूत
डरने के कारण वह निकट ही वेहड़े में घुस गया और छुपकर दरवाजे की आड़ में हत्यारों की करतूत का देखता रहा। ललित शर्मा ने अपनी रॉड से किशन थापा के सिर पर जान से मारने की नीयत से वार किया और आरोपी खान ने भी उस पर दातर से वार करने शुरू कर दिए। लहूलूहान होने के कारण किशन जमीन पर गिर गया। शिवम राजपूत ने गिरने पर भी उस पर दातर से वार करता रहा। उसके बाद हत्यारों के साथ अन्य हमलावर भी जमीन पर गिरे हुए किशन पर राडों से वार करते रहे और नीचे गिरे हुए पर लातें मारते रहे।
शरीर पर लगी थी कई गहरी चोटें
इंस्पैक्टर कुलवंत कौर ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपियों से अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। फरार आरोपियों को काबू करने के लिए अलग अलग टीम गठित की गई है, जो की आरोपियों की तलाश में अलग अलग स्थानों पर रेड कर रही है। आरोपियों को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अनुसार किशन के शरीर पर आधा दर्जन से अधिक तेजधार हथियार के वार थे और कई गहरी चोटें लगी थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here