जेल में भिड़े बंदियों ने बचाव करने आए गार्द कर्मी व निगरान कैदी पर फैंकी गर्म दाल

punjabkesari.in Friday, Mar 30, 2018 - 10:44 AM (IST)

लुधियाना (स्याल): सैंट्रल जेल में आपस में भिड़े 4 बंदियों ने खूब उत्पात मचाया। बीच-बचाव करने आए गार्द कर्मी व निगरान कैदी पर गर्म दाल फैंक दी। वहीं जेल के सिक्योरिटी डी.एस.पी. के साथ भी बदतमीजी की। जेल के ब्लाक-बी सैल में 4 बंदी किसी बात पर आपस में उलझ गए। देखते ही देखते ये हाथापाई पर उतर आए और नाखूनों से एक-दूसरे का चेहरा नोच डाला। सलाखों के भीतर सैल में झगड़ रहे इन बंदियों को छुड़ाने जब गार्द कर्मी और निगरान कैदी पहुंचे तो इन्होंने इन पर गर्म दालफैंक दी, जिससे दोनों के शरीर का कुछ हिस्सा जल गया। उन्हें तुरंत उपचार के लिए जेल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद भी जब उक्त बंदी हुड़दंग मचाने से बाज नहीं आए तो वहां सिक्योरिटी डी.एस.पी. जगदीप सिंह पहुंचे, जिनके साथ भी बंदियों ने अभद्र व्यवहार किया। जेल सुपरिंटैंडैंट शमशेर सिंह बोपाराय ने बताया कि बंदी अमित सिंह, साहिल, गुरिन्द्र सिंह व मनीष राय टोनी के आपस में झगडऩे संबंधी स्वयं जांच करने में जुट गए हैं। साथ ही यह मामला पुलिस को भी भेज दिया गया है।

Sonia Goswami