लुधियाना के एक और PCS अधिकारी को हुआ कोरोना

punjabkesari.in Friday, Jul 10, 2020 - 01:11 PM (IST)

लुधियाना(हितेश): पी.सी.एस  अधिकारीयों के कोरोना की चपेट में आने के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है इसमें अगर अकेले लुधियाना की बात करें तो यह आंकड़ा 5 पर पहुंच गया है। इसकी शुरूआत ए.डी.सी. जनरल अमरजीत बैंस से हुई थी और उनके बाद ए.डी.सी. जगरांव, एस.डी.एम. पायल व खन्ना को कोरोना संक्रमित पाया गया है ।

जोन डी के जोनल कमिश्नर कोरोना पॉजिटिव
अब नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर कुलप्रीत सिंह के टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है, जिसे ए.डी.सी व जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों के संपर्क में आने से जोड़कर देखा जा रहा है। कुलप्रीत के पास जोन डी के जोनल कमिश्नर का चार्ज है, जिसके मद्देनजर पिछले दिनों में उनके संपर्क में आने वाले नगर निगम मुलाजिमों को टेस्ट लेने के बाद क्वारंटाइन किया जा सकता है। इससे पहले डी.सी. वरीन्द्र शर्मा सहित जिला प्रशासन के कई अधिकारियों ने मीटिंगों के दौरान पॉजिटिव अधिकारियों के संपर्क में आने की वजह से खुद को होम क्वारंटाइन किया हुआ है। हालांकि डी.सी. द्वारा पहले दिन करवाए गए टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है।

Vatika