लुधियाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, करोड़ों के नशे सहित 5 आरोपी किए गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Oct 16, 2020 - 02:56 PM (IST)

लुधियाना: राजस्थान में बैठकर पंजाब और हरियाणा में 3 साल से मेडीकल नशे का नैटवर्क चलाने वाले गैंग का लुधियाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है।

ए.डी.सी.पी. -2 जसकरन सिंह तेजा और ए. सी. पी. जशनदीप सिंह गिल की टीम ने जयपुर में डी.पी. आर. ट्रांसपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ छापेमारी करके 4 करोड़ की कीमत के 99 हज़ार 600 सिरप के 830 डिब्बे बरामद किए हैं। अब तक पुलिस गैंग के सरगना सहित 5 आरोपियों को गिरफ़्तार कर चुकी है, जिनसे सिरप के अलावा पहले नशे वाली गोलियां और कैप्सूल भी बरामद हो चुके हैं।

उक्त जानकारी पुलिस कमिशनर राकेश अग्रवाल ने पत्रकार सम्मेलन दौरान दी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान सरगना प्रेम रत्न (25) निवासी जयपुर, गुलशन कुमार और अर्जुन देव निवासी अलवर, राजस्थान और रणजीत सिंह निवासी प्रीत नगर, शिमलापुरी और दमनप्रीत सिंह निवासी साहनेवाल के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी को थाना डेहलों में 17 सितम्बर 2020 को दर्ज केस में नामज़द किया है।
 

Vatika